अमेरिका के बाद चीन ने भी अपना मदर ऑफ ऑल बॉम्ब (मॉब) तैयार किया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने इसकी ताकत का प्रदर्शन किया। सरकारी मीडिया का दावा है कि फिलहाल यह सबसे विध्वंसक गैर परमाणु हथियार है। इसे हल्के बमवर्षक विमान से कहीं भी ले जाया जा सकता है, जबकि अमेरिका के मॉब को कहीं ले जाने के लिए बड़े माल वाहक विमानों की जरूरत पड़ती है।
एच-6के बमवर्षक विमान से गिराया गया
ग्लोबल टाइम्स अखबार ने बताया है कि चाइना नार्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कारपोरेशन लि. ने इसका प्रदर्शन किया। इसे एच-6के बमवर्षक विमान से गिराया गया।
कंपनी ने इसका प्रमोशनल वीडियो वेबसाइट पर दिसंबर में डाला था। यह पहली बार है जब सार्वजनिक तौर पर बम की विध्वंसक ताकत को दर्शाया गया।
चीन का दावा है कि उनका बम किले जैसी इमारतों के साथ रक्षा प्रतिष्ठानों को भी तबाह कर सकता है। इसका बेहतरीन इस्तेमाल तब हो सकता है, जब हेलिकॉफ्टर से सैनिकों को किसी खास जगह पर उतारना हो।
इसके जरिए उनके लिए लैंडिंग जोन आसानी से तैयार किया जा सकता है। जंगली इलाकों में यह खासा कारगर साबित हो सकता है।
अमेरिका ने अपने मदर आफ आल बम का इस्तेमाल अफगानिस्तान में आइएसआइएस के िठकानों को तबाह करने के लिए किया था। जीबीयू-43-बी को मदर आफ आल बम का दर्जा दिया गया था।
चीन का दावा है कि अमेरिका का बम बेहद भारी था, जबकि उनका बम हल्का है। एक चीनी रक्षा विशेषज्ञ ने बताया कि उनका बम 5 से 6 मीटर लंबा है।
अमेरिका के मॉब के जवाब में रूस ने भी एक बम तैयार किया था, जिसे फादर ऑफ ऑल बॉम्ब कहा गया। रूस का बम कंपन लाने की जगह फायर बॉल का निर्माण करता है। इससे बहुत ज्यादा तबाही मचाई जा सकती है।